डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव के समीप बुधवार की सुबह एनएच 28 पर टेंपो और ट्रैक्टर में टेंपो सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा सभी घायलों को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा पहुंचाया गया । जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।

घायल की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बालकीपुर निवासी सुरेंद्र साहनी की पत्नी पवन देवी और पुत्री रूपम कुमारी एवं कांचा बगड़ाहा निवासी राममूर्ति राय की पत्नी उर्मिला देवी, बेगूसराय निवासी रामबाबू राय की पत्नी रीता देवी और रामदेव राय की पत्नी संगीता देवी एवं देवना निवासी मोहम्मद आलमगीर की पत्नी वसीमा खातून और बागरहादीह निवासी सुदामा देवी के रूप में हुई है। घायल पवन देवी ने बताया कि हमलोग टेंपो पर सवार बछवाड़ा से बेगूसराय की तरफ जा रहे थे।
बेगमसराय गांव के समीप एनएच 28 पर सड़क जर्जर रहने के कारण तेघड़ा से बछवाड़ा की तरफ जा रहे ट्रैक्टर बाएं से दाएं होकर निकल रहा था। इसी दौरान टेंपो को ट्रैक्टर ने जबरदस्त ठोकर मार दिया। जिस टेम्पू अनियंत्रित बाए तरफ एक पेड़ से टकरा गयी। जिस कारण टेम्पू में सवार चालक समेत आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगो की मदद से सभी घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। वही ठोकर मारने के बाद ट्रेक्टर चालक भागने में सफल रहा।
डीएनबी भारत डेस्क