खगड़िया: चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में करीब  दर्जन घर समेत हजारो रुपये की संपत्ति जल कर राख

DNB BHARAT DESK

खगड़िया जिला के चौथम प्रखंड अंतर्गत पिपरा पंचायत के भेलौरी ग्राम में आज शनिवार को  खाना बनाने के क्रम में अचानक आग लगने से दर्जन भर परिवारों का घर एवं घर में रखे वस्त्र,अन्न, सामग्री इत्यादि जलकर नष्ट हो गया। अग्नी पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया।

- Sponsored Ads-

खगड़िया: चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में करीब  दर्जन घर समेत हजारो रुपये की संपत्ति जल कर राख 2गांव वाले आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन घर जलने से नही बचा पाए ,मौके पर सीओ और अधिकारी पहुँचे साथ मे जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जदयू जिला उपाध्यक्ष नूतन सिंह पटेल स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह,

खगड़िया: चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में करीब  दर्जन घर समेत हजारो रुपये की संपत्ति जल कर राख 3जिला परिषद सदस्य प्रवीण पासवान की प्रतिनिधि भाग्यश्री आदि अग्नि पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया एवं चौथम अंचल अधिकारी से बात कर सरकारी स्तर पर मिलने वाले तमाम राहत सहायता उपलब्ध कराने को कहा गया।

Share This Article