घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पनहास चौक की है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में बीते शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक इंजीनियरिंग के छात्र सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है । घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पनहास चौक की है।
घायल की पहचान पनाहास निवासी अनीश कुमार एवं धर्मवीर कुमार के रूप में की गई है । बताया जा रहा है कि दोनों युवक मंझौल की ओर से अपनी बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे इसी क्रम में सामने से जा रहे एक दूसरी बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों ही युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
गनीमत रही की मौके पर मौजूद डायल 112 की टीम ने उन्हें तुरंत उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जिससे उनकी जान बच गई। फिलहाल दोनों ही युवकों के परिजनों को घटना के संबंध में सूचना दी गई है । बताया जा रहा है कि दूसरे बाइक पर सवार युवक सुरक्षित बच गए ,पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क