अग्निशमन की टीम मौके पर मौजूद। बेना थाना क्षेत्र की घटना।
डीएनबी भारत डेस्क

बेना थाना क्षेत्र इलाके के धमौली गांव के पास ओवरब्रिज पूल के नीचे रखें भूसे की ढेर में अचानक आग लग गई। तेज हवा होने के कारण यह आग देखते ही देखते तुरंत पास में रखे अन्य भूसे की ढेर को भी अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों की माने तो रजौली से लेकर बख्तियारपुर तक नया फोरलेन का निर्माण कार्य कराया गया है।
जिसमें कई जगहों पर ओवर ब्रिज भी बनाया गया है। इसी ओवरब्रिज के नीचे अब स्थानीय लोगों का कब्जा हो गया है। कोई ओवरब्रिज के नीचे मवेशी बांध रहा है तो कोई इसे भूसे के ढेर का अड्डा बना लिया है। बताया जाता है कि किसी शरारती तत्व के द्वारा ही इस भूसे के ढेर में आग लगाई गई है।

फिलहाल घंटे के मशक्कत के बाद भूसे की ढेर में लगी आग पर फायर ब्रिगेड ने काबू पाया गया लेकिन ढेर से अभी भी धुआं निकल रहा है। आग लगी की घटना से आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई।
डीएनबी भारत डेस्क