सरकार ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश.
डीएनबी भारत डेस्क

मोकामा विधानसभा क्षेत्र के डगरपर गांव में जनसंपर्क के दौरान बड़ा बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह का काफिला, जन सुराज प्रत्याशी पियूष प्रियदर्शी के काफिले से जनसंपर्क के दौरान टकरा गया। मामूली विवाद कुछ ही देर में हिंसक झड़प और गोलीबारी में बदल गया।
इस गोलीबारी की घटना में मोकामा टाल क्षेत्र के बाहुबली दुलारचंद यादव की मौके पर ही मौत हो गई।इस पूरे मामले पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने घटना को दुखद और निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व को आपसी सौहार्द और मिलजुल कर मनाना चाहिए।
इस तरह की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं।मंत्री ने स्पष्ट किया कि घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी।जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि गोलीकांड के पीछे कौन लोग शामिल थे और किन परिस्थितियों में यह घटना हुई.
डीएनबी भारत डेस्क