डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर(बेगूसराय):जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालय का सम्पूर्ण प्रभार नव नियुक्त प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक को हस्तगत कराने का निदेश दिया है।

आदेश में कहा गया है कि नव नियुक्त प्रधान शिक्षक,प्रधानाध्यापक को विद्यालय का सम्पूर्ण प्रभार (वित्तीय सहित) पूर्व प्रभारी देंगे।प्रभार में दिये जाने वाले सभी प्रकार.केपंजी,उपयोगिता,अन्य अभिलेखों का प्रभार सूची बनाकर देंगे। कैश बुक/छात्र कोष/विकास कोष अद्यतन होना चाहिए। ई-शिक्षाकोष, पी०एफ०एम०एस०, एम०डी०एम० का यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड।
4. विद्यालय में संधारित सभी प्रकार के खातों का बैंक पासबुक अद्यतन कराते हुए देंगे। पत्र निर्गत तिथि के सात दिनों के अंदर अनिवार्य रूप से विद्यालय का सम्पूर्ण प्रभार नव नियुक्त प्रधान शिक्षक / प्रधानाध्यापक को हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट