डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर में सरकारी स्कूलों में ‘बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर’ विषय पर 6ठी से 12वीं कक्षा के बच्चों के बीच निबंध, परिचर्चा, पेंटिंग-पोस्टर प्रतियोगिता 26 जून से 30 जून के बीच हो चुकी है। स्कूल स्तर पर चयनित बच्चे 16 जुलाई को पंचायत स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगे। पंचायत स्तर पर चयनित बच्चों के लिए 22 जुलाई को प्रखंड स्तर की प्रतियोगिता होगी। प्रखंड स्तर पर चयनित बच्चे 25 जुलाई को जिला स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

जिला स्तर पर चयनित बच्चे 30 जुलाई को प्रमंडल स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। प्रमंडल स्तर पर चयनित बच्चों की 11 अगस्त को राज्य स्तर पर प्रतियोगिता होगी। पंचायत स्तर की प्रतियोगिता में 6ठी से 8वीं कक्षा के लिए ‘नशामुक्त बिहार और खुशहाल परिवार’ एवं ‘सुरक्षित समाज के लिए मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम’ तथा 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए ‘बिहार के गांवः बदलाव की नई तस्वीर’ एवं ‘बच्चियों का सम्मान सेनेटरी पैड का इतजाम’ विषय होंगे।
प्रखंड स्तर की प्रतियोगिता में 6ठी से 8वीं कक्षा के लिए ‘इतना बदल गया बिहार’ एवं ‘हमारे विद्यालय बदल रहे हैं’ तथा 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए ‘बदलाव की बहार मुफ्त साइकिल, पोषाक, पाठ्यपुस्तक एवं शिक्षण सामग्री का उपहार’ एवं’सुनहरे और सुरक्षित भविष्य के लिए छात्रवृति योजना’ विषय होंगे।जिला स्तर की प्रतियोगिता में 6ठी से 8वीं कक्षा के लिए ‘गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बिहार की पहचान’ एवं ‘कम्प्यूटर शिक्षा से बिहार में बदलाव’ तथा 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए ‘कला, खेल और वर्तमान बिहार’ एवं ‘प्रगतिशील बिहार और तकनीक’ विषय होंगे।
प्रमंडल स्तर की प्रतियोगिता में 6ठी से 8वीं कक्षा के लिए ‘खेलकूद में बिहार की प्रगति’ एवं ‘बिहार रोजगार की बहार’ तथा 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए ‘नीति निर्णय की महती जिम्मेदारी, महिलाओं की बढ़ती भागीदारी’ एवं ‘विकसित प्रगतिशील बिहार की पहचान, हर समय हर घर तक बिजली, सड़क, पानी का इंतजाम’ विषय होगा। इन प्रतियोगिताओं में पंचायत स्तर पर संकुल समन्वयक, प्रखंड स्तर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जिला स्तर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रमंडल स्तर पर क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक एवं राज्य स्तर पर किलकारी निदेशक नोडल पदाधिकारी होंगे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट