राजपूत समाज ने विकास कार्यों से प्रभावित होकर समाज हुआ एकजुट. चेतावनी दी,अगर उपेक्षा जारी रही तो बदल देंगे फैसला
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-विधानसभा चुनाव के बीच अब सियासी समीकरण तेजी से बदलते दिख रहे हैं। लंबे समय से नाराज चल रहा राजपूत समाज अब फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में आ गया है। बताया जा रहा है कि विधायक कार्यकाल के दौरान उपेक्षा से आहत राजपूत समाज की नाराजगी अब खत्म हो चुकी है।इसी कड़ी में हिलसा विधानसभा क्षेत्र के डुमरी गांव में राजपूत समाज की एक अहम बैठक हुई, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के बुद्धिजीवी और वरिष्ठ लोग शामिल हुए।
बैठक में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राजपूत समाज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशियों का समर्थन करेगा।उधर बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा की। इसी दौरान उन्होंने परवलपुर प्रखंड में हिलसा विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी प्रेम मुखिया के समर्थन में भी सभा की।
राजपूत समाज की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि नालंदा जिले की हर विधानसभा में समाज के 15 हजार से अधिक वोटर हैं, लेकिन फिर भी अब तक समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी में उपेक्षित रखा गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आने वाले समय में सरकार ने राजपूत समाज की भागीदारी और सम्मान सुनिश्चित नहीं किया, तो समाज अपना रुख बदलने में देर नहीं करेगा। बैठक में शामिल होने के दौरान जेडीयू प्रत्याशी प्रेम मुखिया ने भरोसा दिलाया की राजपूत समाज के साथ कभी भी कोई भेदभाव या उनके मान सम्मान में कोई कमी नहीं होगी.
डीएनबी भारत डेस्क