जाति जनगणना पर ग्रामीण विकास मंत्री ने नालंदा में कहा: नीतीश कुमार ने 1990 से उठाया था जाति जनगणना का मुद्दा, अब देश की जरूरत

DNB Bharat Desk

देश में आजादी के बाद पहली बार जाति आधारित जनगणना कराने की घोषणा का स्वागत करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। नालंदा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि यह प्रधानमंत्री का ऐतिहासिक फैसला स्वागत योग्य है।

- Sponsored Ads-

जाति जनगणना पर ग्रामीण विकास मंत्री ने नालंदा में कहा: नीतीश कुमार ने 1990 से उठाया था जाति जनगणना का मुद्दा, अब देश की जरूरत 2उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना करने की शुरुआत 1990 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की थी। उन्होंने जाति आधारित जनगणना कराने के लिए सवाल किया था जिसका वीडियो मंत्री श्रवण कुमार ने जारी कर बताया। उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना से समाज के गरीब वंचित लोगों को लाभ मिलेगा।

जाति जनगणना पर ग्रामीण विकास मंत्री ने नालंदा में कहा: नीतीश कुमार ने 1990 से उठाया था जाति जनगणना का मुद्दा, अब देश की जरूरत 3आज जातीय जनगणना देश की जरूरत है। देश में जातीय जनगणना को लेकर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय नीतीश कुमार ने देश के सामने उठाने का काम किया था। आप सोच सकते हैं कि हमारी दृष्टि कहां थी। हमारी दृष्टि हमेशा जाति जनगणना के ऊपर थी। 1994 में लोकसभा के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे जोरदार तरीके से उठाया था जबकि उस समय देश में कांग्रेस की सरकार थे।

Share This Article