डीएनबी भारत डेस्क
देश में आजादी के बाद पहली बार जाति आधारित जनगणना कराने की घोषणा का स्वागत करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। नालंदा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि यह प्रधानमंत्री का ऐतिहासिक फैसला स्वागत योग्य है।

उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना करने की शुरुआत 1990 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की थी। उन्होंने जाति आधारित जनगणना कराने के लिए सवाल किया था जिसका वीडियो मंत्री श्रवण कुमार ने जारी कर बताया। उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना से समाज के गरीब वंचित लोगों को लाभ मिलेगा।
आज जातीय जनगणना देश की जरूरत है। देश में जातीय जनगणना को लेकर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय नीतीश कुमार ने देश के सामने उठाने का काम किया था। आप सोच सकते हैं कि हमारी दृष्टि कहां थी। हमारी दृष्टि हमेशा जाति जनगणना के ऊपर थी। 1994 में लोकसभा के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे जोरदार तरीके से उठाया था जबकि उस समय देश में कांग्रेस की सरकार थे।
डीएनबी भारत डेस्क