आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारी को लेकर भगवानपुर कांग्रेस कमिटी की बैठक आयोजित
डीएनबी भारत डेस्क

प्रखंड क्षेत्र के मेहदौली गांव में भगवानपुर प्रखंड कांग्रेस कमिटी की आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारी को लेकर संगठन सृजन हेतु बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष यशवंत चौधरी ने किया। वही संचालन पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय ने किया। उक्त बैठक को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने कहा कि हम सबों को कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों को बछवाड़ा विधानसभा के हर घर पर दस्तक देकर हर घर झंडा लगाकर कार्यक्रम को सफल बनाना है तथा जिस तरह से आप लोगों ने 1972 से बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में अपने तन मन धन से संघर्ष करते हुए चुनाव जीतते आ रहे हैं।

उसी तरह आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी हेतु बूथ स्तर पर बनी कमिटी के साथ समन्वय कर अभी से ही चुनाव की तैयारी में जुट जाइए।जनता बिहार में बीस वर्षों से शासन कर रहे सरकार से उब चुकी है और जनता इस बार सरकार का परिवर्तन करने का संकल्प ले चुकी है। इसलिए जनता अब कांग्रेस पार्टी से जुड़ने के लिए तत्पर हैं। इसलिए आप लोग वैसे लोगों से भी मिलकर कांग्रेस पार्टी में जोड़ें और उनको साथ लेकर बूथ स्तर तक चुनावी कैंपेन में जुटे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेगूसराय जिला के एआईसीसी पर्यवेक्षक अमन सिद्धकी जी ने कहा कि आलाकमान ने विशेष रूप से मुझे बछवाड़ा विधानसभा में मजबूती से चुनाव की तैयारी हेतु आपके पास भेजा है और मैं अभी से आप लोगों के साथ मिलकर बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने तक यहीं रहूंगा तथा गांव-गांव घूमकर लोगों से मिलकर कांग्रेस पार्टी के विचारधाराओं से जोड़कर संगठन को मजबूत करने का काम करूंगा।

कार्यक्रम को बछवाड़ा विधानसभा चुनाव प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार साहू, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, पूर्व प्रदेश महासचिव अनुपम कुमार अन्नू, ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष राम स्वार्थ साह, कृष्ण कुमार राय, मंडल अध्यक्ष इन्द्रदेव राय,मो युनीस, युवा प्रखंड अध्यक्ष उमेश दास, पूर्व मुखिया रामाशीष सहनी,राम बाबू तांती,शीला देवी,मंटून तांती, संजीव गुप्ता, हरिनारायण पंडित,अजय सिंह,धीरज महतो सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी बातों को रखा। मौके पर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट