सरकारी विद्यालय में पांच जुलाई को निपुण दिवस का किया जाएगा आयोजन

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के भगवानपुर में सरकारी प्राइमरी-मिडिल स्कूलों में पांच जुलाई को निपुण दिवस का आयोजन होगा। उस दिन स्कूलों में निपुण गीत बजेंगे। ‘मैं निपुण हूं’ बैज से 1 कक्षा से 3 कक्षा कक्षा के निपुण हो चुके बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।इससे संबंधित निर्देश प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिया गया है।प्राथमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश के मुताबिक ‘निपुण दिवस’ पर जिला एवं स्कूल स्तर पर आयोजन होंगे।

- Sponsored Ads-

इसके तहत निपुण बिहार से संबंधित लोगों को जागरूक किया जायेगा। इसके लिए स्कूलों में ‘निपुण बिहार’ के लोगो लगाये जायेंगे।जिला कार्यालयों एवं बीआरसी के भवन में भी ‘निपुण बिहार’ के लोगो लगाये जायेंगे। जिलों के समाहरणालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, प्रखंड कार्यालय एवं प्रखंड संसाधन केंद्र में ‘निपुण बिहार’ के बैनर व होर्डिंग लगाये जायेंगे। स्कूलों में चेतना सत्र में निपुण गीत बजाये जायेंगे।

भाषा एवं गणित में कक्षावार दक्षता प्राप्त करने वाले 1ली से 3री कक्षा के बच्चों को ‘मैं निपुण हूं’ का बैज लगा सम्मानित किया जायेगा।हर प्राइमरी-मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक 1 ली से 3री कक्षा के ऐसे शिक्षकों के नाम की अनुशंसा उन्हें सम्मानित करने के लिए जिला स्तर पर करेंगे, जिनकी कक्षा के कम-से-कम 80 फीसदी बच्चे बुनियादी भाषा एवं गणित के कौशलों से पूर्ण हो गये हैं। ऐसे शिक्षकों को जिला के साथ राज्य स्तर पर भी सम्मानित किया जायेगा।

Share This Article