सिमरिया धाम से गंगा जल लेकर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अन्तिम सोमवारी को बथौली शिव मंदिर में किया जलाभिषेक

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय जिले के पवित्र सिमरिया गंगा नदी तट से सनातन धर्म में श्रावण मास में सोमवार की अंतिम सोमवारी को सार्वजनिक काली पूजा समिति बथौली के बैनर तले एक हजार से अधिक महिलाओं व पुरुषों की टोली सिमरिया गंगा नदी में स्नान करने के बाद गंगा जल लेकर पैदल बथौली चौक स्थित सार्वजनिक शिव मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया। इस दौरान रास्ते में सभी डीजे पर झूमते नाचते बथौली शिव मंदिर पहुंचे।

सिमरिया धाम से गंगा जल लेकर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अन्तिम सोमवारी को बथौली शिव मंदिर में किया जलाभिषेक 2इस अवसर पर मंदिर समिति अध्यक्ष संजय यादव, उप मुखिया संतोष शर्मा, विजय शर्मा ,अजय शर्मा एवं बब्लू शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष बथौली में शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा भारी धूमधाम से किया गया था।इस वर्ष समिति ने निर्णय लिया कि पैदल एक हजार से अधिक महिलाएं व पुरुष द्वारा सिमरिया गंगा नदी से जल भरकर जलाभिषेक किया जाएगा।जो शांति पूर्वक संपन्न हुआ। महिलाओं में खासकर ज्यादा उत्साह दिखाई पड़ रहा था।

सिमरिया धाम से गंगा जल लेकर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अन्तिम सोमवारी को बथौली शिव मंदिर में किया जलाभिषेक 3इस अवसर पर मंदिर पुजारी रामभजन तांती, ललित पंडित, सरपंच रेणु देवी, वार्ड सदस्या क्रांति देवी,माला देवी, प्रवीण साव, मनोहर लाल साव, उमेश यादव, शिवनारायण तांती, डा नंदन तांती, रामानंद यादव सहित अन्य मौजूद थे। इसके अलावा 3 हजार से अधिक आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने सार्वजानिक शिव मंदिर बथौली में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया।

Share This Article