वीरपुर में नव वर्ष पर भक्तिमय हुआ माहौल, सुख-समृद्धि की कामना के साथ 23वें अखंड नवाह यज्ञ का शुभारंभ

DNB Bharat Desk

नव वर्ष वीरपुर समेत प्रखंड क्षेत्र के हर प्राणीयों में सुख, समृद्धि, शांति भाई चारा लेकर आए सायद इसी वजह से विगत 23 वर्षों से लगातार फस्ट जनवरी के रोज से हीं वीरपुर पुल चौक स्थित हनुमान मंदिर में अखंड नौ दिवसीय नवाह यज्ञ का आरंभ किया जाता रहा है। इस बार भी नव वर्ष 2026 के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुवार फस्ट जनवरी को नौ दिवसीय नवाह यज्ञ शुरू किया गया है।

- Sponsored Ads-

पुरोहित राज पल्लव झा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नवाह यज्ञ प्रारंभ कराया।उक्त नवाह यज्ञ का उद्घाटन वीरपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राम प्रवेश सिंह,पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिंह,पैक्स अध्य्क्ष प्रमोद चौधरी, पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार,पंसस रीता कुमारी,

वीरपुर में नव वर्ष पर भक्तिमय हुआ माहौल, सुख-समृद्धि की कामना के साथ 23वें अखंड नवाह यज्ञ का शुभारंभ 2सरपंच दयानंद झा,व सरपंच प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह उर्फ बुटाली सिंह समेत अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा  संयुक्त रूप से फीता काटकर नवाह यज्ञ का उद्घाटन किया। उक्त लोगों ने बताया कि नवाह यज्ञ के आयोजन से क्षेत्र में सुख,शांति व समृद्धि की कामना की जाती है।जहां तक नवाह यज्ञ का उद्घोष व हवन की धुंआ पहुंचती है वहां का वातावरण प्रदुषण मुक्त होकर स्वच्छ हो जाता है। साथ ही इस तरह के आयोजन से लोगों में अपने धर्म के प्रति जागृति भी आती है। जिससे वातावरण सुध व सुखद हो जाता है।आयोजन समिति के सत्यनारायण सिंह,मुसहरु पंडित

वीरपुर में नव वर्ष पर भक्तिमय हुआ माहौल, सुख-समृद्धि की कामना के साथ 23वें अखंड नवाह यज्ञ का शुभारंभ 3राजकुमार पंडित,राम प्रवेश चौरसिया, राम आधार राय, संजय पंडित आदि ने बताया कि यह नवाह यज्ञ विगत 2 03 से  लगातार ग्रामीणों के सहयोग से  आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि नव वर्ष शुरू होते ही यहां का माहौल भक्तिमय हो जाता है।मौके पर अधिवक्ता धनन्जय कुमार सिंह,विनोद कुमार राय,राज कुमार,नीरज यादव, अरविंद दास,चिरो यादव,उगनदेव पासवान,राम जीवन पंडित, दिलीप चौधरी, राम विन्य राय, नाथों चौरसिया,दसर्थ पंडित समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

Share This Article