खोदावंदपुर प्रखंड के मेघौल में कलश विसर्जन के साथ अष्टयाम यज्ञ संपन्न

DNB Bharat Desk
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 80

डीएनबी भारत डेस्क

खोदावंदपुर के बाबा अमर सिंह नवयुवक संघ मेघौल द्वारा रविवार की संध्या से शुरू अष्ट याम यज्ञ ,आठ पहर तक अखंड राम धुन के पश्चात सोमवार संध्या को विधि विधान पूर्वक विसर्जन संपन्न होने के पश्चात श्रद्धालुओं द्वारा कलश का विसर्जन स्थानीय बुधी गंडक नदी में किया गया ।विसर्जन के मौके पर आकर्षक शोभा यात्रा आयोजकों द्वारा निकाला गया ।

- Sponsored Ads-

जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं युवकों श्रद्धालुओं ने अपनी भागीदारी दी ।इनमें पंडित दीपक कुमार झा ,मुरली माधव, ओम जी दिनकर कुमार सहनी ,सुधीर कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे ।बताते चले की मेघौल स्थित बाबा अमर सिंह स्थान परिसर में नवयुवक संघ द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।इस अवसर पर रामधुन के साथ-साथ भव्य झांकी भी दिखाया गया । सांस्कृतिक कलाकारों का सीता,राम लक्ष्मण, हनुमान की आकर्षक झांकी लोगों को भाव विभोर कर दिया ।

खोदावंदपुर प्रखंड के मेघौल में कलश विसर्जन के साथ अष्टयाम यज्ञ संपन्न 2
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 80

इसी तरह चकवा स्थित हनुमान मंदिर में हनुमत के प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात आयोजित अष्ट याम तथा तारा सर्कल स्थित राम गुलजार महत्व के आवास पर शुरू किया गया अष्ट याम भी  सोमवार की संध्या विसर्जन जुलूस के साथ संपन्न हो गया। इन जगहों पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं में कलश विसर्जन जुलूस में भाग लिया।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article