सात दिवसीय भागवत कथा समापन सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय- मिथिला की धरती संस्कार और संस्कृति की मिट्टी है।मिथिला की पावन भूमि चलकी गांव में भागवत कथा के दौरान विगत 7 दिनों से जो सम्मान मिला वह चिर स्मरणीय रहेगा । मिथिलाके बारे में जो सुना था, लेकिन यहां आने पर हमने जो  देखा और समझा वास्तवमें वास्तविकता उससे बहुत-बहुत आगे है  ।आप तमाम सुधिस्रोताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने एकाग्रचित होकर आत्मा को परमात्मा से खुद को जोड़ते हुए कथा का श्रवण किया।

- Sponsored Ads-

आवश्यकता है कथा में बताए गए उपदेशों के अनुरूप आचरण का । इसका एक अंश भी यहां के लोगों ने अपने जीवन चरित्र में अपना लिया  तो हमारे लिए यही सबसे बड़ा सौगात होगा । इस मौके पर अवकाश प्राप्त शिक्षक व ग्रामीण रामकृष्ण पोद्दार ने कहा आज हमारा गांव संत के चरण रज का  स्पर्श में आकर तीर्थ स्थल बन गया है। चलकी की भूमि धन्य है जो आचार्य यहां पधारे और 7 दिनों तक अपनी अमृतवाणी से हमारे समाज को लाभान्वित किया। तमाम श्रोताओं का शुक्रगुजार हूं जो अपना कीमती समय देते हुए दूर-दूर से आकर इस ज्ञान यज्ञ को सफल बनाया ।

सात दिवसीय भागवत कथा समापन सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन 2हम उन तमाम सहयोगियों और यज्ञ में तनिक मात्र भी सहयोग देने वाले उन धर्म।नुरागियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। जिन्होंने तन मन धन से इस यज्ञ को सफल बनाने में अपना सब कुछ लुटा दिया ।कथा के आयोजन करताराम लखन दास महाराज जी ने आचार्य श्री देव जी महाराज का अभिनंदन करते हुए कहा आचार्य आपकी अमृतवाणी से हम और हमारा समाज आज धन्य धन्य हो गया है ।आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है जब कभी भी यहां के लोग आपको याद करेंगे आप हमारे आमंत्रण को स्वीकार करेंगे । हम आपसे क्षमा प्रार्थी हैं क्योंकि निश्चित ही आपकी सेवा सत्कार में हमसे कुछ कमी रह गई होगी ।

लेकिन आप महान आत्मा है संत हैं आप कल्याणकारी हैं आप हमेशा उसे नजर अंदाज करते हुए अपना आशीर्वचन हम सब पर बनाए रखेंगे  ।इस अवसर पर समाज की ओर से बतौर  प्रतिनिधि डॉक्टर संजीव भारती ने प्रवचन करता आचार्य श्री देव जी महाराज को अंग वस्त्र, पुष्पहर एवं भगवत गीता की पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया ।

मौके पर डॉक्टर गंगा महतो, राजेंद्र महतो, रामस्वरूप पासवान , रामजीवन महतो, राम पुकार महतो,रंजीत कुमार, नंदलाल महतो सहित दर्जनों ग्रामीण एवं श्रोता समाज मौजूद थे । बताते चलें कि पिछले एक पटवारा से यहां पर आध्यात्मिक कार्यक्रम चल रहा था। जिन में 13 जुलाई से श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया गया था जो शुक्रवार की रात्रि समारोह पूर्वक संपन्न हो गया।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article