ग्राम रक्षा दल को मिलेगी चुनाव में ड्यूटी, दी जायगी पारिश्रमिक भी, ग्राम रक्षा दल में हर्ष

DNB Bharat Desk

किसी ने ठीक ही कहा है कि संघर्ष करने वालों की कभी हार नहीं होती है। तबियत से एक पत्थर तो उछालो यारो।यह चरितार्थ ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के सदस्यों के लिए सटीक साबित हुआ है। बेगूसराय जिला अन्तर्गत विभिन्न थानों में वर्षों पूर्व से पुलिस को सहयोग करते रहने और अपनी मानदेय आदि को लेकर सरकार से लगातार डिमांड और संघर्ष ने आखिरकार रंग लाया।अब इनके भी दिन बदलने वाले हैं।

- Sponsored Ads-

वर्तमान बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव ड्यूटी लगाने और निर्धारित पारिश्रमिक दिए जाने से संबंधित पत्र बिहार पुलिस मुख्यालय पटना के पत्रांक 66 से आदेश पारित किया गया है।

ग्राम रक्षा दल को मिलेगी चुनाव में ड्यूटी, दी जायगी पारिश्रमिक भी, ग्राम रक्षा दल में हर्ष 2जिससे प्रांतीय अध्यक्ष ग्राम रक्षा दल के धीरज कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष बैजनाथ महतों, जिला सचिव राजीव कुमार समेत वीरपुर थाना क्षेत्र के सभी ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के सदस्यों ने इसके लिए सरकार और विभाग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा। चलो सरकार ने कुछ तो समझा और जगह दिया है।

Share This Article