नालंदा: आस्थावां में जदयू कार्यकर्ताओं का जश्न, एनडीए की जीत पर आस्थावां में आतिशबाज़ी,नीतीश सरकार की महिला योजनाओं का दिखा असर

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored Ads-

नालंदा जिले में एनडीए की जीत का जश्न लगातार जारी है। बिहार में एनडीए की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनने के पीछे राज्य की आधी आबादी महिलाओं का महत्त्वपूर्ण योगदान माना जा रहा है। 

एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल मे श्रवण कुमार को चौथी बार शामिल होने और सरकार गठन की खुशी में नालंदा के आस्थावां विधानसभा क्षेत्र में जदयू कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान जमकर आतिशबाज़ी भी की गई।

 नालंदा: आस्थावां में जदयू कार्यकर्ताओं का जश्न, एनडीए की जीत पर आस्थावां में आतिशबाज़ी,नीतीश सरकार की महिला योजनाओं का दिखा असर 2कार्यक्रम में उपस्थित किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिनयन कुमार ने कहा कि बिहार में मिली यह ऐतिहासिक जीत महिलाओं के समर्थन का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में किए गए कार्य पूरी तरह कारगर साबित हुए हैं। जश्न में शामिल महिलाएँ भी काफी उत्साहित दिखीं। 

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने उन्हें सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के रास्ते पर आगे बढ़ाने का काम किया है। अब अपेक्षा है कि महिलाओं को स्वावलंबन से जोड़ने के लिए किए गए वादों को पूरी तरह पूरा किया जाएगा, क्योंकि जब महिलाएँ सशक्त होंगी, तभी राज्य और देश प्रगति करेगा। 

नालंदा: आस्थावां में जदयू कार्यकर्ताओं का जश्न, एनडीए की जीत पर आस्थावां में आतिशबाज़ी,नीतीश सरकार की महिला योजनाओं का दिखा असर 3महिलाओं को 10,000 रुपये की सहायता देने वाली योजना का असर भी स्पष्ट रूप से दिख रहा है, और इसी का परिणाम है कि बिहार में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला, जिसमें महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share This Article