डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया के शहरबान्नी गांव पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को अपनी बड़ी मां राजकुमारी देवी से मुलाकात की चिराग को देखते ही राजकुमारी देवी भावुक हो गईं। वह पिछले कई दिनों से चिराग से मिलना चाह रही थीं। जहां वह अपनी मां के साथ बंद कमरे में करीब 35 मिनट रुके।

चिराग के साथ खगड़िया सांसद राजेश वर्मा और जमुई सांसद अरुण भारती भी मौजूद थे। शहरबान्नी पहुंचे चिराग पासवान ने मीडिया से बात कर कहा कि वह घर की बात बाहर नहीं कहना चाहते हैं। लेकिन उनके चाचा और चाची ने उनको मजबूर किया है।
चिराग ने कहा कि सत्ता सुख के लिए पहले मेरी मां और मुझे दिल्ली के घर से बाहर किया अब चाचा मेरी बड़ी मां को घर से बेघर करना चाहते हैं। चिराग ने कहा कि अपने पिता के मृत्यु के बाद दोनों मां की जिम्मेदारी उनकी है। जिसे वह निभाएंगे।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट