डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में तेजी से वायरल हो रहा है एक वीडियो आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल वीडियो में जदयू के मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजकुमार सिंह आज शिक्षक की भूमिका में नजर आ रहे हैं । मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार सिंह आज क्षेत्र भ्रमण में निकले थे।

इसी क्रम में उन्होंने नागदह सरकारी स्कूल का निरीक्षण किया एवं छात्र-छात्राओं का इंटरव्यू भी लिया। इसी क्रम में ब्लैक बोर्ड पर विधायक राजकुमार सिंह गणित के एक प्रश्न पर छात्रों से उत्तर लेते नजर आ रहे हैं। उक्त वायरल वीडियो में एक बार फिर छात्राओं ने ही बाजी मारी है।
और विधायक के द्वारा दिए गए सवाल का सही जवाब दिया है। चलते-चलते विधायक राजकुमार सिंह ने शिक्षकों से और मेहनत करने की बात कही है तथा छात्रों को नियमित एवं सही ढंग से पढाने का निर्देश दिया है।
डीएनबी भारत डेस्क