सिमरिया कल्पवास मेला में लचर व्यवस्था और लड़खड़ा नहीं जाए इसको बेहतर बनाने में जुटी हुई है प्रशासन

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

सिमरिया धाम में विगत 7 अक्टूबर से शुरू हुई राजकीय कल्पवास मेला में खासकर सिक्स लेन पुल और राजेन्द्र पुल के बीच लचर व्यवस्था और लड़खड़ा नहीं जाए इसको बेहतर बनाने में जुटी हुई है जिला प्रशासन। मेला क्षेत्र में शौचालय, पेयजल और स्वच्छता तथा बिजली जैसी महत्वपूर्ण चीज़ों का सुदृढ़ व्यवस्था होना अत्यावश्यक है। सार्वजानिक शौचालयों में जहां गंदगी पसरी हुई है और पास में गंदी पानी बहाव को लेकर अभी गढ्ढे ही खोदे जा रहे हैं।

साथ ही पेयजल को लेकर चपाकल लगाने का कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है। वहीं मेला क्षेत्र में यत्र तत्र केले की छिलका सहित अन्य कचरे पसरे रहते हैं, जिससे मेला क्षेत्र में आए श्रद्धालुओं को काफ़ी कठिनाइयों की सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौके पर शौचालय और पेयजल का कार्य कर रहे एक मजदूर श्याम ने बताया कि 15 मजदूर शौचालय के पास गढ्ढे खोदने में तथा अन्य मजदूर शौचालय निर्माण और चापाकल लगाने में लगे हुए हैं थोड़ा और समय लगेगा। शौचालय में पसरी गंदगी पर मज़दूर श्याम ने बताया कि प्रत्येक दिन सुबह में सभी शौचालय का साफ़ सफाई मेला में तैनात मजदूरों द्वारा किया जाता है।

सिमरिया कल्पवास मेला में लचर व्यवस्था और लड़खड़ा नहीं जाए इसको बेहतर बनाने में जुटी हुई है प्रशासन 2

इसलिए दिनभर के उपयोग के बाद गंदगी हो जाती है। उन्होंने बताया कि 24 घंटे में एक ही बार शौचालय की साफसफाई होती है। वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक शिविर में भी दिन में मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए बोर्ड में लाइन नहीं रहता है। पूछे जाने पर कर्मियों ने कहा कि चार्जिंग प्वाइंट का कनेक्शन बल्ब के साथ है जिसमें दिन में लाईट नहीं होती है, दिन में केवल पंखों में लाईट रहती है। वह भी यत्र तत्र लगा दी गई है।

Share This Article