समस्तीपुर जिले के सभी संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने मंत्री विजय कुमार चौधरी का किया पुतला दहन

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: बिहार सरकार के मंत्री एवं जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी के उच्च शिक्षा के सवाल पर विधानमंडल में बिगड़ें बोल के खिलाफ एवं परीक्षा परिणाम आधारित अनुदान के बदले प्रतिमाह वेतन भुगतान की मांग के समर्थन में समस्तीपुर जिले के सभी संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों द्वारा समस्तीपुर शहर के पटेल मैदान गोलम्बर के पास विजय कुमार चौधरी का समस्तीपुर फैक्टनेब जिलाध्यक्ष प्रो.हरि प्रसाद राय के नेतृत्व मे पुतला दहन किया गया।

समस्तीपुर जिले के सभी संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने मंत्री विजय कुमार चौधरी का किया पुतला दहन 2बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ नेताओं ने कहा श्री चौधरी को बिहार शिक्षा व्यवस्था का इतिहास पढ़ने की आवश्यकता है । पदों का सृजन बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 ( अद्यतन संशोधित) की धारा 35 के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा की गई है, जिसके आलोक में उन पदों पर वित्तीय संलिप्तता सन्निहित है। राज्य सरकार द्वारा संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों में पदों का सृजन किया जाता रहा, राज्य सरकार के उन्हीं सृजित पदों के विरुद्ध कालेज सेवा आयोग एवं चयन समिति से यूजीसी के प्रावधानों के अनुरूप शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की गई।

समस्तीपुर जिले के सभी संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने मंत्री विजय कुमार चौधरी का किया पुतला दहन 3फैक्टनेब नेताओं ने राज्य सरकार को आगाह किया है कि सरकार संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षाकर्मियों को अनुदान के बदले प्रतिमाह वेतन भुगतान का निर्णय लें व सामंती सोच के मंत्री विजय कुमार चौधरी अपने वक्तव्य को वापस ले अन्यथा संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षाकर्मी 10 मार्च से 19 मार्च तक महाविद्यालयों विश्वविद्यालयों एवं विभिन्न स्तरों पर पुतला दहन के पश्चात आगामी 20 मार्च  को विधानमंडल के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस पुतला दहन कार्यक्रम में जिले के सभी संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी काफी संख्या में भाग लिया।

Share This Article