घटना नावकोठी थाना क्षेत्र की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। जहां पिछले चार दिन से लापता मोटरसाइकिल मैकेनिक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। वही मोटरसाइकिल मैकेनिक युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है। वहीं परिजनों का आरोप है कि घर से इसको बुला कर ले गया और हत्या कर शव फेंक दिया गया। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र की है।
मृतक की युवक की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के हसनपुर बगर के रहने वाले मोहम्मद सलीम का पुत्र जैसीम उद्दीन के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि पिछले 4 दिन से अचानक घर से लापता हो गया था। परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन किया गया। लेकिन कोई आता पता नहीं चल सका। थक हार कर परिजनों ने नावकोठी थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। पुलिस के द्वारा आज उसका शव को नावकोठी के एक खेत से बरामद किया।
परिजनों का कहना है कि इसको किसी ने घर से बुला कर ले गया और हत्या कर शव को फेंक दिया गया। परिजनों का कहना है कि मृतक मोटरसाइकिल मैकेनिक था। ना कोठी में ही अपना एक गेराज खोल कर रखा था। उन्होंने बताया कि पिछले 4 दिन पहले घर से अचानक निकला था उसके बाद वह घर वापस नहीं आया आज उसका शव पुलिस ने बरामद किया है। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क