महांगठबंधन के संभावित प्रत्याशी सह पूर्व विधायक अमिता भुषण ने की गेंहरपुर पंचायत में पद यात्रा, मिला जनता से आशीर्वाद

DNB Bharat Desk

महांगठबंधन के समर्थित कांग्रेस की सम्भावित प्रत्याशी सह पूर्व विधायक अमिता भूषण जनसंपर्क सह पद यात्रा के दौरान मतदाताओं से संपर्क कर आशीरवाद लेने में अन्य प्रत्याशियों से आगे निकलती दिख रही है! जनता से आशीरवाद भी मिल रही है। जीस से पूर्व विधायक अमिता भुषण प्रशंन भी दिख रही हैं।

- Sponsored Ads-

महांगठबंधन के संभावित प्रत्याशी सह पूर्व विधायक अमिता भुषण ने की गेंहरपुर पंचायत में पद यात्रा, मिला जनता से आशीर्वाद 2श्रीमती भूषण ने पिछले 20 दिन पहले से ही पदयात्रा के माध्यम से लोगों से जुड़ाव का सिलसिला शुरू कर दिया है! इस दौरान अपने बेगूसराय विधायक सभा क्षेत्र की ज्यादातर पंचायतों में उनकी पदयात्रा पूरी भी हो चुकी है! आज इसी  सिलसिले में श्रीमती भूषण वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के गेंहरपुर पंचायत में लोगों से आशीर्वाद लिया ।

महांगठबंधन के संभावित प्रत्याशी सह पूर्व विधायक अमिता भुषण ने की गेंहरपुर पंचायत में पद यात्रा, मिला जनता से आशीर्वाद 3गेंहरपुर पंचायत के जिंदपुर,खरमौली,लंका टोल,बरहारा गेंहरपुर आदि गांवों में आज जनसंपर्क किया  जिसमें  कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ साथ महागठबंधन घटक दल के सैकड़ों कार्यकर्ता साथ में घुम रहे थे ! इस दौरान लोगों ने पूर्व विधायक को स्थानीय  समस्याओं से अवगत भी कराया!

महांगठबंधन के संभावित प्रत्याशी सह पूर्व विधायक अमिता भुषण ने की गेंहरपुर पंचायत में पद यात्रा, मिला जनता से आशीर्वाद 4मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष धर्म राज सहनी,राजद के पूर्व मुखिया सुखराम महतों,पूर्व  प्रखंड अध्यक्ष  संजीव सिंह, डॉ राम सागर प्रसाद सिंह, डॉ गिता प्रसाद सिंह, निंजा नन्द झा,राम मुर्ती राय, अमित कुमार समेत सेकरों लोग मौजूद थे।

Share This Article