बेगूसराय में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़: होम्योपैथिक दवा और केमिकल से बन रही थी विदेशी शराब, दो गिरफ्तार

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored Ads-

बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने नकली विदेशी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है और भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब के साथ उसे बनाने में प्रयुक्त केमिकल और स्प्रिट बरामद किया है।

 साथ ही साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। मामला बखरी थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस को यह बड़ी कामयाबी बागवान गांव के वार्ड नंबर–4 के समीप बहियार से मिली है। यहां से पुलिस ने कुख्यात 8 पीएम ब्रांड की नकली विदेशी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का उद्वेदन किया है।

बखरी थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बागवान गांव में कुछ लोग नकली विदेशी शराब बनाने का अवैध धंधा चला रहे हैं। सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया और बखरी थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।टीम ने जब मौके पर छापेमारी की तो पुलिस को देखते ही महिला समेत तीन लोग भागने लगे।

बेगूसराय में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़: होम्योपैथिक दवा और केमिकल से बन रही थी विदेशी शराब, दो गिरफ्तार 2 हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को खदेड़कर मौके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ और जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी होम्योपैथिक दवा, स्प्रिट, केमिकल और अन्य पाउडर मिलाकर 8 पीएम ब्रांड की नकली शराब तैयार करते थे। इस शराब को 180 एमएल की बोतलों में पैक किया जाता था।

पुलिस ने मौके से 55 बोतल तैयार नकली 8 पीएम शराब,410 खाली बोतल,30 लीटर कच्चा स्प्रिट,आधा लीटर काला रंग का केमिकल,करीब 150 ग्राम पाउडरनुमा केमिकल,बोतल सील करने वाला रैपर,एक हीरो कंपनी की बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

बेगूसराय में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़: होम्योपैथिक दवा और केमिकल से बन रही थी विदेशी शराब, दो गिरफ्तार 3डीएसपी ने बताया कि शराब को असली रंग देने के लिए काले रंग के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता था, जिससे यह पूरी तरह विदेशी शराब जैसी दिखे।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बागवान गांव निवासी पवन महतो की पत्नी सुशीला देवी और स्वर्गीय गांधी महतो के पुत्र फुचो कुमार के रूप में हुई है। पुलिस इनके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की जांच कर रही है, ताकि इस पूरे अवैध नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। मौके पर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार समेत पुलिस की पूरी टीम मौजूद रही।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article