डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में आदर्श आचार संहिता के सख्त अनुपालन और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गई है। चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अनियमितता पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सभी विधानसभा क्षेत्रों में उड़नदस्ता दल (Flying Squad Team) और स्टैटिक सर्विलांस टीम (Static Surveillance Team) गठित की गई है।

सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता को लेकर फ्लाइंग स्क्वाड और चेकपोस्ट टीम लगातार निगरानी अभियान चला रही हैं।
इसी क्रम में बखरी विधानसभा क्षेत्र से एक लाख रुपये और चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से एक लाख बीस हजार रुपये की अवैध नकदी जब्त की गई है।वहीं, दिनांक 8 अक्टूबर 2025 को जिले के विभिन्न चेकपोस्टों और उड़नदस्ता टीमों द्वारा की गई विशेष जांच अभियान के दौरान करीब एक लाख छत्तीस हजार रुपये मूल्य की अवैध शराब की जब्ती की गई है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह – जिला पदाधिकारी के निर्देश पर पआदर्श आचार संहिता के उल्लंघन, नकदी या शराब के अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
डीएनबी भारत डेस्क