नगर परिषद बीहट में 200 छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण

DNB Bharat Desk

नगर परिषद बीहट वार्ड नंबर 19 कील गढ़हाड़ा में एपीएसएम कॉलेज बरौनी के पूर्व प्राचार्य प्रो एम के सिन्हा ने करीब 200 छठ व्रतियों के बीच नारियल एवं दूध का वितरण किया। प्रो सिंन्हा ने बताया कि लोक आस्था के इस महापर्व में कई वर्षों से लगातार जरूरतमंद  छठ व्रती को मदद किया जा रहा है।

- Sponsored Ads-

नगर परिषद बीहट में 200 छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण 2ताकि वे इस पवित्र पर्व को बिना किसी आर्थिक परेशानी से से मना सकें। इस अवसर पर ज्ञान गंगोत्री विद्यालय के मृणाल मोहित, वार्ड पार्षद गोपीनाथ, मुकेश कुमार ,चंदन कुमार ,संतोष कुमार सिंह एवं प्रमोद राय सहित अन्य उपस्थित रहे।

Share This Article