मलहडीह में ग्रामीणों का संकल्प: न शराब बनाएंगे और न पियेंगे, शराबबंदी को करेंगे सफल

DNB Bharat Desk

थाना क्षेत्र के डीहपर पंचायत के मलहडीह गांव में बुधवार को मुखिया राजीव कुमार की अध्य्क्षता में सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को बैठक आयोजित कर शराबबंदी कानून को पूरी तरह शत प्रतिशत पालन करने का निर्णय लिया है।बैठक में उपस्थित महिला व पुरुषों ने शराब ना ही बनाने और ना ही शराब पीने का निर्णय लिया।

- Sponsored Ads-

इस तरह की मुहिम की शुरुआत करने की चर्चा जगह-जगह चर्चा हो रही है।जिससे पुलिस व वैसे लोगों के बीच का संबंध काफी मधुर हो जाएगा।इस अवसर पर थाने के सब इंस्पेक्टर ऋषिकेश भारद्वाज ने कहा कि शराब पीने से लोगों की तर्क शक्ति खत्म हो जाती है और साथ-साथ ही लीवर,व किडनी जैसे महत्वपूर्ण अंगों को काफी नुकसान हो रही है।

मलहडीह में ग्रामीणों का संकल्प: न शराब बनाएंगे और न पियेंगे, शराबबंदी को करेंगे सफल 2अपनो या प्रायो के बिच भेद भाव भी खत्म होते जा रहे हैं।जिससे शराब पीने वालों की उम्र से पहले ही मौत हो रही है।उन्होंने कहा कि शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध पुलिस एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल तक भेज रही है।जिससे उन लोगों के परिजनों को काफी परेशानीयों का सामना भी करना पर रहा है ।

मलहडीह में ग्रामीणों का संकल्प: न शराब बनाएंगे और न पियेंगे, शराबबंदी को करेंगे सफल 3इस तरह के धंधों से मुक्त होने के बाद ही उन्नत जीवन  जी सकते हैं। और पुनः समाजीक समरसता कायम हो सकती है।मुखिया राजीव कुमार ने कहा कि इस तरह के जन जागरूकता से ही शराबबंदी कानून को पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि खुशहाल जीवन जीने के लिए इस तरह के कारोबार से मुक्ति लेना ही होगा।

मलहडीह में ग्रामीणों का संकल्प: न शराब बनाएंगे और न पियेंगे, शराबबंदी को करेंगे सफल 4मौके पर सरपंच प्रतिनिधि संजीव सिंह अमरदीप सहनी,चंदन कुमार सहनी,अमर सहनी,नितेश कुमार,विकास सहनी,गौतम सहनी पंचायत के सभी वार्ड के वार्ड सदस्य,पंच समेत डीह ,मल्ह डीह, सरैया,मुजफ्फरा,करीम टोल आदि गांवों के सेकरों ग्रामीण उपस्थित थे।

Share This Article