डीएनबी भारत डेस्क
थाना क्षेत्र के डीहपर पंचायत के मलहडीह गांव में बुधवार को मुखिया राजीव कुमार की अध्य्क्षता में सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को बैठक आयोजित कर शराबबंदी कानून को पूरी तरह शत प्रतिशत पालन करने का निर्णय लिया है।बैठक में उपस्थित महिला व पुरुषों ने शराब ना ही बनाने और ना ही शराब पीने का निर्णय लिया।

इस तरह की मुहिम की शुरुआत करने की चर्चा जगह-जगह चर्चा हो रही है।जिससे पुलिस व वैसे लोगों के बीच का संबंध काफी मधुर हो जाएगा।इस अवसर पर थाने के सब इंस्पेक्टर ऋषिकेश भारद्वाज ने कहा कि शराब पीने से लोगों की तर्क शक्ति खत्म हो जाती है और साथ-साथ ही लीवर,व किडनी जैसे महत्वपूर्ण अंगों को काफी नुकसान हो रही है।
अपनो या प्रायो के बिच भेद भाव भी खत्म होते जा रहे हैं।जिससे शराब पीने वालों की उम्र से पहले ही मौत हो रही है।उन्होंने कहा कि शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध पुलिस एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल तक भेज रही है।जिससे उन लोगों के परिजनों को काफी परेशानीयों का सामना भी करना पर रहा है ।
इस तरह के धंधों से मुक्त होने के बाद ही उन्नत जीवन जी सकते हैं। और पुनः समाजीक समरसता कायम हो सकती है।मुखिया राजीव कुमार ने कहा कि इस तरह के जन जागरूकता से ही शराबबंदी कानून को पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि खुशहाल जीवन जीने के लिए इस तरह के कारोबार से मुक्ति लेना ही होगा।
मौके पर सरपंच प्रतिनिधि संजीव सिंह अमरदीप सहनी,चंदन कुमार सहनी,अमर सहनी,नितेश कुमार,विकास सहनी,गौतम सहनी पंचायत के सभी वार्ड के वार्ड सदस्य,पंच समेत डीह ,मल्ह डीह, सरैया,मुजफ्फरा,करीम टोल आदि गांवों के सेकरों ग्रामीण उपस्थित थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की