देखकर हर कोई खुश नजर आया। छठ घाट पर भी चर्चा होने लगी कि विधायक जी माथे पर दौरा लेकर आए हैं।
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर:लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन है। तीसरे दिन छठव्रतियों ने डूबते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ पूजा के मौके पर एक अनोखी तस्वीर समस्तीपुर में देखने को मिली जब आरजेडी विधायक और समस्तीपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार अख्तरूल इस्लाम शाहीन सिर पर दौरा लेकर छठ घाट जाते नजर आए।

राजद विधायक पर जैसे ही लोगों की नजर पड़ी वो देखते रह गये। अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने छठ पर्व पर सांप्रदायिक सौहार्द की अनोखी मिसाल पेश की है। जिसे देखकर हर कोई खुश नजर आया। छठ घाट पर भी चर्चा होने लगी कि विधायक जी माथे पर दौरा लेकर आए हैं। उन्हें देखने के लिए लोग वहां उमड़ पड़े।
जब अख्तरूल शाहीन माथे पर पूजन सामग्रियां लेकर छठ घाट पर जा रहे थे तभी किसी ने उनका वीडियो मोबाइल पर बना लिया और फिर कुछ देर में ही उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि छठव्रती उगते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगी उसके बाद पारण करेंगी। पारण के साथ ही महापर्व छठ का समापन हो गया।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट