नालंदा: बड़े भाई की मारपीट से आहत में आकर छोटे भाई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

DNB Bharat Desk

एकंगरसराय थाना क्षेत्र के जगाई गाँव में मंगलवार को दो सगे सहोदर भाइयों के बीच हुई मारपीट के बाद छोटे भाई ने गुस्से में आकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 22 वर्षीय दीनानाथ कुमार के रूप में हुई है। परिवार वालों ने बताया की पारिवारिक विवाद को लेकर दीनानाथ कुमार और उनके बड़े भाई विनोद चौधरी के बीच कहा-सुनी हुई।

- Sponsored Ads-

इसी दौरान, बड़े भाई विनोद चौधरी ने अपने छोटे भाई दीनानाथ के साथ मारपीट की। इस घटना से आहत होकर दीनानाथ कुमार ने मंगलवार की देर रात घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

नालंदा: बड़े भाई की मारपीट से आहत में आकर छोटे भाई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या 2सुबह जब परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल एकंगरसराय पुलिस को सूचित किया।सूचना मिलते ही एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और डीएसपी कुमार ऋषिराज भी घटनास्थल पर पहुँचे और मामले की छानबीन की।

Share This Article