एकंगरसराय थाना क्षेत्र के जगाई गांव की घटना
डीएनबी भारत डेस्क
एकंगरसराय थाना क्षेत्र के जगाई गाँव में मंगलवार को दो सगे सहोदर भाइयों के बीच हुई मारपीट के बाद छोटे भाई ने गुस्से में आकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 22 वर्षीय दीनानाथ कुमार के रूप में हुई है। परिवार वालों ने बताया की पारिवारिक विवाद को लेकर दीनानाथ कुमार और उनके बड़े भाई विनोद चौधरी के बीच कहा-सुनी हुई।

इसी दौरान, बड़े भाई विनोद चौधरी ने अपने छोटे भाई दीनानाथ के साथ मारपीट की। इस घटना से आहत होकर दीनानाथ कुमार ने मंगलवार की देर रात घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सुबह जब परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल एकंगरसराय पुलिस को सूचित किया।सूचना मिलते ही एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और डीएसपी कुमार ऋषिराज भी घटनास्थल पर पहुँचे और मामले की छानबीन की।
डीएनबी भारत डेस्क