बेगूसराय में स्नान करने के दौरान गंडक नदी में डूबने से दो नाबालिक युवक की दर्दनाक मौत

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में स्नान करने के दौरान गंडक नदी में दो नाबालिक युवक की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है।जिसमें एक नाबालिक युवक का शव लोगों ने गंडक नदी के पानी से बरामद कर लिया है। जबकि दूसरा नाबालिक की खोजबीन जारी है। यह पूरा मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के अहौक घाट स्थित गंडक नदी की है।

बेगूसराय में स्नान करने के दौरान गंडक नदी में डूबने से दो नाबालिक युवक की दर्दनाक मौत 2मृतक नाबालिक युवक की पहचान अहौक घाट कीर्ति टोल गांव के रहने वाले रबीन यादव के 8 वर्षीय पुत्र अरब कुमार एवं अमरजीत यादव के 6 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों नाबालिक युवक गंडक नदी में स्नान कर रहा था। स्नान करने के दौरान ही दोनों नाबालिक युवक डूब गया। डूबते देख लोगों ने दोनों नाबालिक युवक को बचाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन बचा नहीं सका।

बेगूसराय में स्नान करने के दौरान गंडक नदी में डूबने से दो नाबालिक युवक की दर्दनाक मौत 3और दोनों नाबालिक युवक डूब गया। काफी खोजबीन के बाद अरब कुमार का शव लोगों ने गंडक नदी के पानी से बरामद किया है। जबकि सूरज कुमार की खोजबीन अभी भी जारी है। फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को दी है। मौके पर साहेबपुर कमाल थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हालांकि घटनास्थल पर का थाना अध्यक्ष दलबल के साथ दूसरा युवक का शव निकलवाने का प्रयास कर रहे हैं।

Share This Article