बेगूसराय में ससुराल आये एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत,घटना के बाद पूरे इलाके में फैली सनसनी

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

बेगूसराय में ससुराल आए एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला वीरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव का बताया जा रहा है। मृतक युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अरुण सिंह के पुत्र प्रमोद कुमार के रूप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार, प्रमोद कुमार करवा चौथ के दिन अपने ससुराल आए थे। परिजनों का कहना है कि सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन मंगलवार शाम करीब 7 बजे सूचना मिली कि प्रमोद कुमार ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि प्रमोद की हत्या गला दबाकर की गई है, आत्महत्या नहीं।

बेगूसराय में ससुराल आये एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत,घटना के बाद पूरे इलाके में फैली सनसनी 2 दूसरी ओर, लड़की पक्ष का कहना है कि प्रमोद ने छत पर बने कमरे में अकेले फांसी लगाकर आत्महत्या की। घटना की सूचना मिलते ही वीरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। 

बेगूसराय में ससुराल आये एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत,घटना के बाद पूरे इलाके में फैली सनसनी 3फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी — हत्या या आत्महत्या।मिली जानकारी के अनुसार, मृतक प्रमोद कुमार एयरपोर्ट पर काम करता था।

Share This Article