बेगूसराय में एक युवक ने पत्नी और ससुराल वालों से तंग आकर किया आत्महत्या, पहले युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर किया वायरल

DNB Bharat Desk

बेगूसराय से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां एक युवक ने पत्नी और ससुराल वालों से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। घटना मंझौल थाना क्षेत्र के पावड़ा गांव की है।मृतक की पहचान पावड़ा गांव निवासी नवल यादव के पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में हुई है। चौंकाने वाली बात यह है कि आत्महत्या से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर वायरल किया… जिसमें उसने अपनी पत्नी और मामा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में एक युवक ने पत्नी और ससुराल वालों से तंग आकर किया आत्महत्या, पहले युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर किया वायरल 2वीडियो में साफ तौर पर दिलखुश कुमार कह रहा है कि उसकी मौत का जिम्मेदार उसकी पत्नी और पत्नी का मामा है, क्योंकि दोनों ने मिलकर उसे लगातार प्रताड़ित किया। युवक ने पत्नी की प्रताड़ना से की आत्महत्या आत्महत्या से पहले वायरल किया वीडियो… पत्नी और मामा पर लगाए आरोप 6 महीने पहले हुई थी शादी… विवाद के बाद पत्नी मायके में रह रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही दोनों में विवाद चल रहा था।

बेगूसराय में एक युवक ने पत्नी और ससुराल वालों से तंग आकर किया आत्महत्या, पहले युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर किया वायरल 3सोमवार को युवक अपनी पत्नी को ससुराल से लाने गया था, लेकिन वहां भी विवाद हो गया और पत्नी वापस आने से इनकार कर दी। इसी से आहत होकर दिलखुश ने यह खौफनाक कदम उठा लिया। फिलहाल मंझौल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और हर जगह यही चर्चा का विषय बना हुआ है।

Share This Article