डीएनबी भारत डेस्क
नेशनल स्कूल गेम्स 2025-26 की जिला स्तरीय स्पर्धाओं के लिए मध्य विद्यालय बीहट ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 6 अक्टूबर को गांधी स्टेडियम, बेगूसराय में समारोहपूर्वक उद्घाटन होने जा रहा है। “खेलेंगे जीतेंगे” के बुलंद उद्घोष से विद्यालय प्रांगण ओज और ऊर्जा से सराबोर रहा। विद्यालय से कुल 289 विद्यार्थी इस बार जिला स्तरीय स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं। गौरवशाली मार्च पास्ट और 19 प्रशिक्षकों तथा 289 विद्यार्थियों का प्रतिनिधित्व करने वाले क्रीड़ा जत्थे ने विद्यालय के ध्यानचंद क्रीड़ा मंच से भव्य मार्च पास्ट किया।

जत्थे ने प्रधान रंजन कुमार और नोडल शिक्षक अनुपमा सिंह के समक्ष सलामी देते हुए, सभी 35 विधाओं में अपना सर्वश्रेष्ठ कौशल प्रदर्शन करने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर वह विशेष प्रशिक्षक दल भी मौजूद था, जिसने विगत तीन माह से बच्चों को सघन प्रशिक्षण दिया है। इस दल में 19 अनुभवी प्रशिक्षक शामिल हैं: बाबुल कुमार, कुंदन कुमार, विकास कुमार, श्याम कुमार, साजन कुमार, वैभव कुमार, जूही कुमारी, हीरा कुमार शोएब, रियाजुल, लालबाबू कुमार, सरोवर कुमार, मिराज, गोविंद कुमार, शिवांशु सुमन, शुभम कुमार, एवं शिवम कुमार सहित अन्य। विद्यालय के विद्यार्थी 35 विधाओं में जौहर दिखाएंगे, जिनमें मुख्य रूप से: एथलेटिक्स (तेरह विधाएँ), ताइक्वांडो, कराटे, वूशु, हैंडबॉल, सेपकटकरा, भारोत्तोलन, शतरंज, कबड्डी, रग्बी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, योग, हॉकी व कुश्ती।
ओपन ट्रायल (राज्य स्तर): बॉक्सिंग, जूडो, टेबलटेनिस, कुश्ती (बालिका), गटका, थांगटा एवं सॉफ्ट टेनिस। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार ने अत्यंत गर्व के साथ क्रीड़ा जत्थे को संबोधित करते हुए कहा की “मध्य विद्यालय बीहट बिहार के चुनिंदा खेल-समर्पित विद्यालयों की श्रेणी में खड़ा हो गया है। 289 बच्चों का यह ऐतिहासिक प्रतिनिधित्व, हमारे स्टाफ और प्रशिक्षकों के जुनून को दर्शाता है। खेलो इंडिया के लक्ष्य को आत्मसात करते हुए, मैं आप सभी से सर्वोच्च अनुशासन और अटूट खेल भावना के साथ प्रदर्शन करने का आह्वान करता हूँ। आप केवल बेगूसराय का नहीं, बल्कि राज्य के अग्रणी विद्यालयों में से एक का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं!
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट