आजादी को आठ दशक बीत चुका है लेकिन कुछ कथित सनातनी आज भी समाज को बांटने का काम कर रहे हैं – इन्द्रदेव सिंह कुशवाहा

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर/बिहार राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव सह चेरिया बरियारपुर विधानसभा के वरिष्ठ राजद नेता इन्द्रदेव सिंह कुशवाहा ने कहा है कि आजादी को आठ दशक बीत चुका है लेकिन आज के दौर में कुछ कथित सनातनी लोग आज भी समाज को बांटने का काम कर रहे हैं, जो आज के समय में उचित नहीं है।

- Sponsored Ads-

उन्होंने कहा समाज के कुछ तत्वों को देखता हूँ, जिनके मन में कोई दृष्टि नहीं केवल स्वार्थ और जातिवाद भरा हुआ है जो वे लोग चुनाव आते ही समाज को अलग अलग तरीके से तोड़ने के लिए जातिवाद उन्माद फैलाकर समाज को तोड़ते का प्रयास करते हैं, जो समाज को कलंकित करता है। श्री कुशवाहा ने कहा यूपी के इटावा के घटना को ही ले लिजीए जहाँ कथित सनातनियों ने कथा कहने गए एक यादव जाति के कथावाचक से उनकी जाति पूछकर उनके साथ घृणित प्रकार से उन्हें प्रताड़ित कर अपमानित किया।

आजादी को आठ दशक बीत चुका है लेकिन कुछ कथित सनातनी आज भी समाज को बांटने का काम कर रहे हैं - इन्द्रदेव सिंह कुशवाहा 2जिस घटना को सुनकर देश के सच्चे सनातनियों का मन विचलित हो गया और वे इस घटना का घोर निन्दा करने लगे। इन्द्रदेव सिंह कुशवाहा ने  कहा ईश्वर की कथा कहने में भला एक ही वर्ग विशेष का अधिकार कैसे हो सकता है। क्या बहुजन समाज वर्गों को ईश्वर का कथा सुनाने का अधिकार नहीं है क्या? उन्होंने कहा इटावा घटना को जितनी भी कड़ी निंदा की जाय वो कम ही होगा।

Share This Article