समस्तीपुर: एनडीए के संभावित प्रत्याशी तारिक रहमान बॉबी एवं सांसद पति सह धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य शायन कुणाल ने विभिन्न दुर्गा पूजा के पंडालों का लिया जायजा

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर:प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य सह समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के संभावित प्रत्याशी तारिक रहमान बॉबी,समस्तीपुर की सांसद पति सह धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य शायन कुणाल ने समस्तीपुर प्रखंड के विभिन्न दुर्गा पूजा के पंडालों का जायजा लिया,और मौजूद लोगो से मिल कर आशीर्वाद लिया और उनका कुशल -क्षेम जाना एवं उन्हें शुभकामनाएं दी l

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: एनडीए के संभावित प्रत्याशी तारिक रहमान बॉबी एवं सांसद पति सह धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य शायन कुणाल ने विभिन्न दुर्गा पूजा के पंडालों का लिया जायजा 2इस दौरान उन्होंने छतौना, मोरदीवा, केवस, विशनपुर, जितवारपुर चौथ, जितवारपुर निजामत,  बहादुरपुर, मोहनपुर, सीलोंत, सिंघिया खुर्द, पुनास, बेला, मूसापुर आदि  जगहों के पूजा पंडालों में गए l बॉबी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से सुख-शांति, भाईचारा , कौमी एकता , यश और वैभव मिलती है। हमारा देश भारत विश्व में सर्वश्रेष्ठ है, अनेकता में एकता ही इसकी अखंड पहचान है l भारतीय संस्कृति की मिसाल विश्व भर में दी जाती है।

समस्तीपुर: एनडीए के संभावित प्रत्याशी तारिक रहमान बॉबी एवं सांसद पति सह धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य शायन कुणाल ने विभिन्न दुर्गा पूजा के पंडालों का लिया जायजा 3पूजा पंडालों में कौमी एकता का नजारा देखने को मिल रहा है। यह हमें भाईचारे में बंधे रहने की सीख देता है। उन्होंने कहा कि त्योहार हमको सामाजिक और संस्कारिक रूप से जोड़ने का काम करते हैं। हमारी सांस्कृतिक और संस्कारिक एकता ही भारत की अखंडता का मूल आधार है।

Share This Article