कमांडिंग ऑफिसर के द्वारा ए.पी.एस.एम. कॉलेज बरौनी के एन.सी.सी. का किया गया निरीक्षण

DNB Bharat Desk

30 जून सोमवार को ए.पी.एस.एम. कॉलेज बरौनी के अंतर्गत चल रहे 3/9 बिहार बटालियन एनसीसी के क्रियाकलापों का 9 बिहार बटालियन, मुंगेर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल दीपक कुमार के द्वारा किया गया औचक निरीक्षण। उन्होंने इस महाविद्यालय में चल रहे एन.सी.सी. के क्रियाकलापों की सराहना की।

- Sponsored Ads-

साथ ही इस संदर्भ में कर्नल दीपक कुमार के द्वारा एन.सी.सी. को और भी बेहतर बनाने का विचार दिया गया।तथा एन. सी. सी. कैडेटों को प्रोत्साहित करने व नए कैडेटों के नामांकन हेतु एन.सी.सी. से जुड़े फायदों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर मौजूद प्रधानाचार्य डॉ० मुकेश कुमार के द्वारा एपीएसएम कॉलेज, बरौनी में फायरिंग रेंज बनाने हेतु प्रस्ताव कमांडिंग ऑफिसर सर को दिया गया।

कमांडिंग ऑफिसर के द्वारा ए.पी.एस.एम. कॉलेज बरौनी के एन.सी.सी. का किया गया निरीक्षण 2इस अवसर पर एन.सी.सी. सीटीओ के साथ-साथ काफी संख्या में एनसीसी कैडेट आदि भी मौजूद रहे जिसमें कुछ एक्स कैडेट आदि भी मौजूद रहे जिन्होंने एनसीसी के क्षेत्र में अपना अच्छा योगदान दिया है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article