कुरियर संघ ने उठाया मानदेय बढ़ाने की मांग
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय-राज्य प्रोग्राम ऑफिसर यूनिसेफ पटना डा निर्भय नाथ मिश्रा ने शुक्रवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के जन्म स्थली आदर्श ग्राम सिमरिया पहुंच कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा देय सभी सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान एसएमसी यूनिसेफ राजेश कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर के मिट्टी को नमन करते हुए उनके ध्यानकक्ष, अध्ययन कक्ष, पुस्तकालय का अवलोकन किया साथ ही दिनकर जी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा निवेदित किया। अवलोकन के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि डिजिटल युग के अनुसार एलईडी पर 15 दिनों के अन्तराल में हर गांव मोहल्लों में उनके द्वारा पढ़े वो लिखे गए कविताओं का पाठ हो।

ताकि इससे राष्ट्र के भविष्य युवाओं को मार्गदर्शन मिलता रहेगा, बच्चे सही दिशा में राष्ट्र के प्रति कर्तव्य का पालन करने में अग्रसर रहेंगे। उनके जीवन में दिनकर के चरित्र का चित्रण होगा तभी वह चिन्तन कर सकते हैं। वहीं ग्रामीणों का दिनकर के प्रति अटूट स्नेह को पाकर काफी प्रफुल्लित हुए। वहीं ग्रामीणों ने एसपीओ यूनिसेफ पटना डा निर्भय नाथ मिश्रा से मांग किया कि डिजिटल शिक्षा ग्रहण करने के लिए दिनकर लाइब्रेरी सिमरिया में 10 कंप्यूटर लगाया जाए। वहीं ग्रामीणों से के समक्ष पंचायत प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि दिनकर जी के अनुरूप उनके निवास स्थान तक पहुंच पथ का चौड़ीकरण किया जाए और प्रकाश की मुक्कमल व्यवस्था हो इससे दूर से ही लोगों की नज़र दिनकर की और खींचा चला आए।
वहीं उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों का निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरिया, हेल्थ वेलनेश सेंटर सिमरिया तथा टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने काफ़ी प्रसन्नता व्यक्त जताया। इस मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार पर बल दिया। उपस्थित सभी महिलाओं से स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं से संबंधित जानकारी साझा किया। वहीं इस मौके पर एनटीपीसी बरौनी के स्वास्थ्य दल द्वारा स्वास्थ्य जांच का शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 100 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मौके पर दिनकर पुस्तकालय अध्यक्ष विशंभर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि गोपाल कुमार, बीएमसी यूनिसेफ सुधीर कुमार, एएनएम नीतू कुमारी, निर्मला कुमारी, आशा कार्यकर्ता रौशनी कुमारी, रिंकी कुमारी, कुरियर शत्रुघ्न कुमार , पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।
वहीं मौके पर कुरियर संघ बरौनी के सचिव शत्रुघन कुमार एवं अध्यक्ष धर्मवीर कुमार ने नियमित टीकाकरण अभियान में कुरियर को अल्प मानदेय मिलता है। हाल में भी सभी के मानदेय की वृद्धि हुई केवल कुरियर को छोड़कर। जिसपर उन्होंने कहा इसपर जल्द सकारात्मक पहल कर वृद्धि किया जाएगा। वहीं वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे एचपीवी वैक्सीन के बेहतर आंकड़ों को देखकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा मनोज कुमार के कार्यकुशलता की भूरी भूरी प्रशंसा किया। जिसका समर्थन राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी के जन्म स्थली सिमरिया के ग्रामीणों ने भी किया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट