बीडीओ के नेतृत्व में पदाधिकारियों की टीम ने विद्यालय में समरसेबल ट्युवेल की जांच

DNB BHARAT DESK

खुदाबंदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन के नेतृत्व में पदाधिकारी की टीम ने प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में संवेदक द्वारा लगाए गए समरसेबल ट्युवेल का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण में तकनीकी विशेषज्ञ भी साथ थे । इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सिरसी पश्चिम सहित एक दर्जन से अधिक विद्यालयों का अधिकारियों के टीम द्वारा स्थल पर जाकर उसकी जांच किया गया है ।

- Sponsored Ads-

जांच में जो भी पाया गया उसकी जांच प्रतिवेदन जिलाधिकारी को भेजा जाएगा ।जांच दल में बीडीओ के अलावे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय ,बीपीआरओ अलका कुमारी ,पीएचई डी के प्रतिनिधि, उप प्रमुख नरेश पासवान आदि शामिल थे। बताते चलें कि पिछले दिनों बिहार विधानसभा के अंदर भी सुबह बिहार में विद्यालयों में शिक्षा विभाग के माध्यम से संवेदक द्वारा काफी कुछ विकास कार्य कराया गया है।

बीडीओ के नेतृत्व में पदाधिकारियों की टीम ने विद्यालय में समरसेबल ट्युवेल की जांच 2इनमें भयंकर अनियमित सामने आया है। इसी को लेकर सरकार ने तमाम जिला अधिकारियों को अपने-अपने स्तर से इसके धरातल की सच्चाई जांच कर रिपोर्ट सरकार को भेजने का निर्देश दिया है। जिसके आलोक में डीएम बेगूसराय से प्राप्त निर्देश पर बीडीओ नवनीत नमन एवं अन्य अधिकारियों ने खुदाबंदपुर में विद्यालयों की विकास योजनाओं विशेष कर सबमर्सिबल योजना का जांच किया है।

Share This Article