घटना बखरी थाना क्षेत्र के घाघरा गांव की है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें प्रेमी की धोखाधड़ी से आहत शादीशुदा महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली। घटना बखरी थाना क्षेत्र के घाघरा गांव की है। मृतक महिला की पहचान घाघरा निवासी मोहम्मद जुबेर साह की पुत्री गुड़िया खातून के रूप में की गई है ।

मोहम्मद जुबेर शाह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गांव के एक हिंदू लड़के राजा कुमार ने उसकी शादीशुदा बेटी को प्रेम जाल में फंसा लिया था और उसके साथ कुछ अश्लील फोटो भी सूट कर रखा था। उनकी शादी खगड़िया जिले में पिता के द्वारा करवा दी गई थी। उसके बाद से प्रेमी राजा कुमार ने उसके पति को भी धमकी देना शुरू किया एवं पिता तथा गुड़िया को भी फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा । इतना ही नहीं जुबेर शाह का आरोप है कि आरोपी राजा कुमार के पिता नरेश दबंग किस्म के व्यक्ति हैं और उनके बड़े लोगों के साथ उठना बैठना भी है।
इस मामले को लेकर कई बार पंचायती भी की गई लेकिन राजा कुमार ने उस पंचायती को नहीं माना एवं पंचों के बीच ही जुबेर साह को मारने के लिए दौड़ा था। लेकिन स्थानीय लोगों ने मामले को सलटा लिया था। जुबेर साह का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार राजा कुमार के द्वारा गुड़िया कुमारी को फोटो वायरल की धमकी देकर प्रताड़ित किया जा रहा था और इसी से आहत होकर गुड़िया खातून ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली।
जुबेर शाह का कहना है कि इस मामले को लेकर पुलिस को लिखित रूप से आवेदन भी की गई थी। लेकिन राजा कुमार के पिता नरेश की पहुंच को लेकर पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया जिससे कि यह मामला सामने आया है । फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क