घटना उजियापुर थाना क्षेत्र के सातनपुर की है
डीएनबी भारत डेस्क

बिहार के समस्तीपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने दबंग मुखिया मनोरंजन गिरी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है।
मुखिया के मर्डर की खबर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया। मृतक की पहचान करिहारा पंचायत के मुखिया मनोरंजन गिरी के रूप में हुई है। घटना उजियापुर थाना क्षेत्र के सातनपुर की है, जहां इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना के सभी बिन्दुओं की जांच शुरू की। घटना के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है। पुलिस परिजनों से बातचीत कर घटना के कारणों का पता लगा रही है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट