आरोपियों के पास से 10 वॉकी टॉकी, 20 वॉकी टॉकी का एंटीना, 10 वॉकी टॉकी चार्जर, 32 मक्खी ब्लूटूथ इयरफोन सहित कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस किया गया जप्त।
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिले में पुलिस की अब तक कि बड़ी कार्रवाई। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), पटना के द्वारा 07.10.23 एवं 15.10.23 को आयोजित होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।
सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा सेटिंग करने की योजना को समस्तीपुर पुलिस ने विफल करते हुए आरोपियों के पास से 10 वॉकी टॉकी, 20 वॉकी टॉकी का एंटीना, 10 वॉकी टॉकी चार्जर, 32 मक्खी ब्लूटूथ इयरफोन सहित कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस किया गया जप्त।
वही पुलिस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए कर रही है छापेमारी,समस्तीपुर जिला के सभी परीक्षा केंद्र पर विशेष तौर पर होगी सघन जांच,परीक्षा संचालन के दौरान पकड़े जाने पर होगी कड़ी कानूनी कार्रवाई।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट