खोदावंदपुर के प्राथमिक विद्यालय सिरसी में अज्ञात चोरो ने हजारो रुपये का चावल चोरी कर हुआ फरार

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

खोदावंदपुर प्रखंड में गुरुवार की रात अज्ञात चोर के द्वारा प्राथमिक विद्यालय सिरसी दक्षिण के कार्यालय का ताला तोड़कर कार्यालय में रखे गोदरेज के लॉक को तोड़ दिया और उसमें रखे महत्वपूर्ण अभिलेखों को क्षतिग्रस्त कर प्रांगण के सोखता में फेंक दिया। विद्यालयके किचन सेड का लॉक तोड़कर रूम में रखे 4 क्विंटल चावल का चोरी कर लिया।

इसकी शिकायत शुक्रवार को प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार ने खुदाबनपुर थाना में किया है। पुलिस को दिए आवेदन में प्रधानाध्यापक ने बताया कि शुक्रवार को जब वह विद्यालय पहुंचे तो कार्यालय का ताला टूटा हुआ था। अंदर जब प्रवेश किया तो देखा गोदरेज का भी लॉक टूटा हुआ है।  फर्श पर रजिस्टर और पंजी फटे चिटे बिखरे हुए पड़े हैं। प्रांगण में जब आया तो देखा कि सोखता वाले गड्ढे में कुछ रजिस्टर और कागजात फटे फेक हुए थे।

खोदावंदपुर के प्राथमिक विद्यालय सिरसी में अज्ञात चोरो ने हजारो रुपये का चावल चोरी कर हुआ फरार 2किचन सेड में गया तो वहां भी कोठी में रखा 4 कीटल चावल गायब पाया। घटना की पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले का तहकीकात किया जा रहा है।

Share This Article