लखीसराय में अपराधियों ने गृहस्वामी दो भाइयों को गोलीमार कर किया घायल एवं लूट की घटना को दिया अंजाम

DNB BHARAT DESK

भागने के क्रम में अपराधी के ही गोली से अपराधी हुआ जख्मी

डीएनबी भारत डेस्क

लखीसराय जिले की टाउन थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में अपराधियों ने योजना बनाकर एक घर में डाका डालने का प्रयास किया इसी क्रम में गृहस्वामी जाग गए जिसके बाद गृह स्वामी और अपराधियों में भिड़ंत हो गया जिसमें गृह स्वामी दामोदरपुर ग्राम निवासी विष्णु देव विश्वकर्मा के पुत्र बिट्टू कुमार एवं बाल्मीकि कुमार को अपराधियों ने मारकर जख्मी कर दिया‍‌।

- Sponsored Ads-

 लखीसराय में अपराधियों ने गृहस्वामी दो भाइयों को गोलीमार कर किया घायल एवं लूट की घटना को दिया अंजाम 2

इसी क्रम में अपराधियों ने भागने के क्रम में जान बचाने को लेकर गोली फायर किया लेकिन वह गोली अपराधी के एक साथी धनोरी ग्राम निवासी महेश मंडल के पुत्र राजू कुमार को लगी जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया तथा अपराधी का एक साथी धनोरी ग्राम निवासी रामरतन मोदी के पुत्र राजकुमार भागने के क्रम में छत से कूद गया कूदने के क्रम में वह बुरी तरह जख्मी हो गया घटना की जानकारी टाउन थाना पुलिस को मिली टाउन थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों अपराधियों को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

लखीसराय में अपराधियों ने गृहस्वामी दो भाइयों को गोलीमार कर किया घायल एवं लूट की घटना को दिया अंजाम 3

 

 

लखीसराय से सरफराज आलम

TAGGED:
Share This Article