समूह कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर ही बाइक सवार दो की संख्या में आए अपराधियों ने पिस्टल सटा कर रुपयों भरा बैग ले लिया और दोनों फरार हो गए।
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर में बाइक सवार हथियार बंद बेखौफ अपराधियों के द्वारा नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 सरोजिनी गली में दिनदहाड़े समूह कर्मी से छह लाख 95 हजार 631 रुपए की लूट कर ली गई। अपराधी दो की संख्या में थे ।घटना के बाद दोनों बदमाश गली होते हुए आजादनगर की तरफ फरार हो गए। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई थी।


घटना के संबंध में समूह के ब्रांच ऑपरेशनल मैनेजर शेखपुरा के शशिकांत कुमार ने बताया कि वह बैग में रुपए लेकर पंजाब नेशनल बैंक में जमा कराने के लिए अपने साथी और समूह के असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर खगड़िया निवासी आनंद कुमार अमर के साथ बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान समूह कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर ही बाइक सवार दो की संख्या में आए अपराधियों ने पिस्टल सटा कर रुपयों भरा बैग ले लिया और दोनों फरार हो गए।
घटना के दौरान बाइक चला रहे असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर आनंद कुमार अमर ने बताया कि वह दोनों लोग बाइक से रुपए जमा कराने जा रहे थे। ब्रांच ऑपरेशनल मैनेजर शशिकांत कुमार पीछे बैठे हुए थे। हेलमेट लगाए बाइक सवार बदमाश तेजी से आए उन्हें रोका और हथियार के बल पर रुपए लूट लिया। अपराधी ब्लू रंग की अपाचे बाइक से थे और उनकी उम्र 30 वर्ष के आसपास की बतायी गई है।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद वरीय पदाधिकारियों के द्वारा मुफ्फसिल पुलिस को भी छानबीन के लिए घटनास्थल पर भेजा गया। पुलिस टीम अपराधियों के भागने की दिशा में अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई थी। ताकि उनकी पहचान कर उन्हें पकड़ा जा सके।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट