तेलहाड़ा थाना क्षेत्र के मेंहदीगंज की घटना
डीएनबी भारत डेस्क

तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के मेहंदीचक गांव में दहेज के लिए एक महिला की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतका निरंजन कुमार की 22 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी थी ।
मृतका के पिता पटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र के ओरियारा निवासी मुन्नी यादव ने बताया कि चार वर्ष पूर्व उन्होंने आठ लाख रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल दहेज में देकर पुत्री की शादी की थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दो लाख रुपये की और मांग को लेकर पुत्री को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे।
सोमवार को प्रमिला देवी ने फोन कर मायके वालों को सूचित किया था कि ससुराल के लोग मारपीट कर रहे हैं और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। परिजन जब ससुराल पहुंचे तो घर के सभी सदस्य फरार मिले। उन्होंने आरोप लगाया कि रस्सी से गला दबाकर उनकी पुत्री की हत्या की गई है। मृतका का पति सूरत में एक निजी कंपनी में कार्य करता है, और उसके इशारे पर सास-ससुर एवं अन्य परिजनों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
थानाध्यक्ष अजीत कुमार टिंकू ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतका के पिता के बयान पर सास, ससुर समेत छह लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं । गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
डीएनबी भारत डेस्क