बेगूसराय में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल

DNB Bharat Desk

 

यह पूरा मामला परिहारा थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव की है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बार फिर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है।इस मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है। हालांकि मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से एक दूसरे के ऊपर लाठी डांटे से प्रहार किया जा रहा है। घायल सभी व्यक्ति की पहचान बहुआरा गांव के रहने वाले अरविंद शाह राहुल कुमार रितिक साह के रुप में हुई है।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल 2यह पूरा मामला परिहारा थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव की है। इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अरविंद शाह और पड़ोसी अरुण शाह के साथ वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा है। और जमीनी विवाद को लेकर पहले दोनों में कहा सुनी हुई। और देखते ही देखते दोनों तरफ से जमकर लाठी डांटे बरसाना शुरू हो गया।

बेगूसराय में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल 3इस घटना के बाद काफी देर तक मौके पर अफरा तफरी स्थिति उत्पन्न हो गया। फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने परिहारा थाना पुलिस को दी। मौके पर परिहारा पुलिस पहुंचकर मामले को किसी तरह शांत कराया और घायल सभी व्यक्ति को इलाज के लिए बखरी पीएचसी भेजा गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट हुई है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article