बछवाड़ा में तीन किसानो पर बिजली चोरी के आरोप में केस दर्ज

DNB BHARAT DESK

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बछवाड़ा पंचायत एवं कादराबाद पंचायत में विधुत विभाग की टीम ने छापेमारी कर तीन किसान पर चोरी से पटवन करने के मामले में बछवाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की है। मामले में कनीय अभियंता अजय कुमार ने बताया कि बछवाड़ा पंचायत के बछवाड़ा गांव वार्ड संख्या 8 निवासी राजेश्वर चौधरी का पुत्र राजीव चौधरी के द्वारा टोका फसाकर बिजली की चोरी कर अपने खेत में पटवन कर रहा जिसे चोरी से पटवन करते देख विधुत विभाग की टीम ने सर्विस तार समेत मोटर को जप्त कर लिया।

बछवाड़ा में तीन किसानो पर बिजली चोरी के आरोप में केस दर्ज 2विधुत विभाग ने उनके खिलाफ 98 हजार178 रुपये का जुर्माना लगाया है। वही बछवाड़ा गांव वार्ड संख्या 8 निवासी अरुण चौधरी के पुत्र रामशंकर चौधरी को टोका फसाकर पटवन करने के मामले में 98 हजार 178 रूपया जुर्माना व् मोटर व् सर्विस तार जप्त किया गया । छापेमारी की टीम ने कादराबाद पंचायत के हादीपुर गांव वार्ड संख्या 9 निवासी रघुवंश सिंह का पुत्र रवीन्द्र सिंह को टोका फसाकर बिजली चोरी कर पटवन करने के मामले 1 लाख 29 हजार 35 रुपया का जुर्माना किया गया है।

बछवाड़ा में तीन किसानो पर बिजली चोरी के आरोप में केस दर्ज 3कनीय अभियंता ने बताया कि उक्त किसान जांच टीम से जबरन मोटर छीन लिया और मोटर देने से इंकार किया। मामले को लेकर तीनो किसान के खिलाफ बछवाड़ा थाना में भारतीय विधुत अधिनियम धारा 135 एवं सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।  छापेमारी टीम में सहायक विधुत अभियंता संजीव कुमार,मानव बल अमरजीत कुमार व् मो सितारा शामिल थे। बिजली छापेमारी की घटना से लोगो में हडकंप मचा है।

Share This Article
Leave a Comment