भागलपुर में यूटयूब वीडियो शूटिंग देखने के दौरान आपसी कहासुनी में असामाजिक तत्वों ने चलाई गोली, दो की मौत

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार में एक तरफ पुलिस और प्रशासन अपराध पर लगाम लगाने के लिए हर एक दांव आजमा रही है वहीं बदमाश दिन प्रतिदिन बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं। मामला है भागलपुर का जहां एक यूट्यब वीडियो शूटिंग के दौरान आपसी विवाद में हुई गोलीबारी में दो युवक की मौत हो गई।

- Sponsored Ads-

मामले में बताया जा रहा है कि भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के कुप्पाघाट के समीप मायागंज हथिया नाला के पास एक यूट्यूब वीडियो शूटिंग के दौरान काफी भीड़ जुटी थी। इसी बीच कुछ बात को लेकर असामाजिक तत्वों का आपस में कहासुनी हो गई और कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एक युवक ने दूसरे युवक के सीने में गोली उतार दी। इसी बीच दूसरे युवक ने भी पहले गोली चलाने वाले को गोली मार दी। गोली चलने से घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।

घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक अन्य युवक ने अस्पताल जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। दोनो मृतक की पहचान रिफ्यूजी कॉलोनी के पीछे पासवान टोला निवासी सनी पासवान और मायागंज गैस गोदाम के समीप का रहने वाला रोहित रजक के रूप में की गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Share This Article