दमकल दल ने मौके पर पहुंच बुझाई आग
डीएनबी भारत डेस्क

बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा देवस में अधिवक्ता प्रमोद शर्मा अमीन के घर के समीप बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से देर शाम में केवल में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई और देखते ही देखते अफरा तफ़री सी मच गई। घटना की भनक लगते ही फायर स्टेशन बरौनी प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में दमकल कर्मियों ने पहुंच कर आग पर पूर्ण रूपेण काबू पाया।
मौके पर सुबोध कुमार शर्मा, विजय कुमार, संतोष कुमार, सोनू कुमार सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि अभी माता दुर्गा की आराधना हो रही है इसी को लेकर अवध तिरहुत सड़क के दोनों तरफ़ डैकोरेशन किया जा रहा है जिसमें इस तरफ़ डैकोरेशन बाँकी था। इसलिए नहीं तो बड़ी हादसा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता था।
वहीं इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए फायर स्टेशन बरौनी प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि फायर ब्रिगेड दल गस्त लगा रही थी तभी सूचना प्राप्त हुई और तत्क्षण घटना पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा विद्युत विभाग द्वारा आवेदन मिलने पर आगजनी में हुए नुकसान का आंकलन किया जाएगा ।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट