डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा पुल स्थित एनएच 28 पर गुरूवार की अहले सुबह अलग-अलग दो जगहों पर दो-दो वाहनों की टक्कर में चालक समेत तीन लोग घायल हो गया । घायल को विभिन्न निजी अस्पताल में ईलाज के लिए भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दलसिंहसराय की तरफ से बछवाड़ा की तरफ जा रही पिकअप वाहन फतेहा पुल के पश्चिमी किनारे पर जैसे ही पहुंची तो वहीं तेघड़ा की तरफ से दलसिंहसराय तरफ जा रही पिकअप वाहन से सामने से ठोकर मार दी।
ठोकर के बाद दोनो पिकअप पद लदा खीरा सब्जी व शादी का समान कोच, ड्रेसिंग टेबल,गोदरेज समेत अन्य समान सड़क पर बिखरा गया। ठोकर की आवाज सुनकर आस पास के लोग जमा हो गये और दोनों घायल पिकअप चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
कुछ ही देर बाद तेघड़ा की तरफ से दलसिंहसराय की तरफ जा रही टाटा 407 पर लदी डीजे फतेहा पुल के पुर्वी छोर पर पहुंचते ही दलसिंहसराय से तेघड़ा की तरफ जा रही ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे टाटा 407 पर सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से ईलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर पहुंची बछवाड़ा थाना कि पुलिस ने चारों क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया।
डीएनबी भारत डेस्क